संदेश

चावल का बिजनेस कैसे करें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चावल का बिजनेस कैसे करें होलसेल या रिटेल में

चावल का बिज़नस होलसेल और रिटेल में कैसे करें और इसमें कितना पोटेंशियल है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे भारत में चावल का बिजनेस कैसे करें चावल भारत का मुख्य खाद्य पदार्थ है इसकी मांग भी हमेशा बनी रहती है इसकी पैदावार भी और अच्छे किस्म के धान भी भारत में पैदावार होती है चावल का व्यापार करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिसको करके आप एक सफल चावल के व्यापारी बन सकते हैं चावल का बिजनेस एक बहुत बड़ा व्यापार है आप ही व्यापार को करके आप अपना और भारत के किसानों का हित कर पाएंगे चावल  का व्यापार 2 तरह से किया जा सकता है एक बड़े पैमाने पर और दूसरा छोटे पैमाने पर छोटा व्यापार करने के लिए आपको कंपू जी और कम संसाधन का जरूरत पड़ेगा जो आप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको सीधे किसान से धान को खरीदना होगा और राइस मील में चावल निकलवा कर शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर की दुकानों रोड किनारे ठेले वाले रेस्टोरेंट ढाबा होटल हॉस्टल मैं अपना चावल का नमूना दिखाकर आप वहां से थोक में ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं और आपको ऑर्डर भी जरूर मिलेगा इसकी पूरी की पूरी गारंटी है क्योंकि चावल का मांग बहुत है और आप...