प्याज और आलू का होलसेल बिजनेस कैसे करते हैं?aalu pyaj
Aalu pyaj प्याज और आलू का होलसेल रिटेल बिजनेस कैसे करते हैं आइए जानते हैं पूरा डिटेल में इस बिजनेस के बारे में
आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है|तो प्याज भी सब्जियों की रानी है|प्याज और आलू का होलसेल बिजनेस एक साथ किया जा सकता है|और इसकी मांग भी 12 महीने 30 दिन रहती है|प्याज का भाव ने तो एक बार अटल जी की सरकार तक को गिरा दिया था|तो इस हिसाब से आप समझ सकते हैं भारत में प्याज का कितना ज्यादा क्रेज है| कोई भी सब्जी बिना प्याज के नहीं बन सकती|इस पोस्ट मैं प्याज और आलू का बिजनेस कैसे करतेे हैं पूरा डिटेल में बताया गया है|और आपके मन में जो भी इस बिजनेस सेे रिलेटेड प्रश्न होंगे उसका आपको उत्तर दिया जाएगा| इस ब्लॉग मैं जितने भी पोस्ट डाले जातेे हैं | सब पूरा रिसर्च करके और इसको प्रूफ करके ही डाले जाते हैं | आप इस बिजनेस को आजमा सकतेे हैं | और सफल भी होंगे इसमें कुछ निर्देश हैं | आपको उसका पालन करना होगा
Aalu pyaj प्याज और आलू का बिजनेस कितने तरह से कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं जो इस प्रकार से हैं
- प्याज और आलू का खेती करके और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप इसको कोल्ड स्टोर में स्टोर करके रख सकते हैंैंैंै और इसकी कीमत बढ़ जाने पर आप इसको बेच दें इसको करने के लिए आपके पास प्याज और आलू की खेती कैसे करते हैं उसका जानकारी होना चाहिए आप तभी इसमें सफल हो सकते हैं|
- प्याज और आलू को मंडी में थोक में खरीद कर मंडी में तुरंत रिटेलर को बेचकर आसानी से तुरंत पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए आपको सुबह 4:00 बजे से पहले मंडी में मौजूद रहना पड़ेगा थोक में प्याज आलू आपको कम दाम में मिल जाएगा और आप उसको रिटेलर व्यापारियों को ₹2 से ₹3 केजी प्रॉफिट रखकर तुरंत ही बेच देना होगा | इस तरह आप रोज के 1500 2000 दो से तीन घंटे मेहनत करके आसानी से शुरुआत में ही पहले दिन से कमा सकते हैं | अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा की माल नहीं बिकेगा तो क्या होगा ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की मंडी में माल कोई स्टोर करने की सुविधा होती है | जो आपको 20 से 25 रुपए क्विंटल के हिसाब से 24 घंटे के लिए रखा जाता है इस तरीके को आप आजमा सकते हैं |
- प्याज और आलू को मंडी से थोक में खरीद कर सीधे होटल हॉस्टल ढाबा रेस्टोरेंट बिरियानी सेंटर मटन सेंटर चिकन सेंटर रेलवे स्टेशन के बाहर की दुकान बस स्टैंड के बाहर की दुकाने मैं से आप कहीं भी दे सकते हैं | थोक में इस बिजनेस में आपको हर किसी के पीछे 10 से 15 रुपए मार्जिन प्राप्त होगा लेकिन इसके लिए आपको इसके रखरखाव के लिए गोदाम की भी जरूरत पड़ेगी याद रहे प्याज और आलू रखने का गोदाम का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए इसके साथ 65 से 75 प्रतिशत तक की आद्रता भी होना जरूरी है प्याज और आलू को धूप गर्मी बरसात मिट्टी नमी से बचाकर रखना होता है अगर इसमें एक भी सड़ा प्याज आलू है तो कई किलो प्याज और आलू को खराब कर देंगे इसमें सड़ न और अंकुरण का नुकसान बना रहता है | जिससे प्याज और आलू के दामों में कमी आ सकती है | आप इसको आजमा सकते है |
- प्याज और आलू को सीजन में मंडी से खरीद कर या सीधे किसान से खरीद कर कोल्ड स्टोर में भी रख कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको थोक में प्याज और आलू सीजन में कम कीमत पर खरीद कर कोल्ड स्टोर में स्टोर करना होगा और 3 से 4 महीने बाद इसके दाम में बढ़ोतरी होते ही सीधे कोल्ड स्टोर से ही बेच देना होगा अगर आप सीजन में 10,000 रुपए का पूजी लगाते हैं तो तीन से चार महीने के बाद आपका पूजी डबल भी हो सकता है | वह इसकी दाम पर निर्भर करता है | कई बार तो और भी ज्यादा लोगों को फायदा मिल जाया करता है | यह बेहद आसान लेकिन धैर्य से करने वाला बिजनेस है | आप इसको आजमा सकते है |
प्याज और आलू का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्ट करें ?
प्याज और आलू का व्यापार आप कम से कम ₹5000 से शुरू कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा आपके ऊपर और आपके निवेश करने के क्षमता के ऊपर निर्भर करता हैै|
प्याज और आलू का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?
- सबसे पहले आपके पास एक गोदाम की जरूरत है
- सही लोकेशन पर आपकी दुकान या ऑफिस का होना
- आधार कार्ड या वोटर कार्ड
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन
- जीएसटी
- आप को अपने पोटेंशियल ग्राहकों की पहचान
- मालवाहक वाहन
अच्छे क्वालिटी का कम दाम मैं प्याज और आलू को कहां से खरीदें?
प्याज आपको नासिक महाराष्ट्र में कम दाम में अच्छे से अच्छे क्वालिटी का प्याज मिल जाएगा आलू के लिए उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद में आलू का अच्छे क्वालिटी का पैदावार होता है लेकिन शुरुआत में आपको अपने नजदीकी बड़े मंडी या बड़े किसानों से संपर्क करना बेहतर होगा |
FAQ
प्रश्न : प्याज और आलू का होलसेल व्यापार किन-किन तरह से कर सकते हैं?
उत्तर : आलू और प्याज का व्यापार बताए गए 4 तरीकों से कम से कम पूंजी के साथ कर सकते हैं | जो कम निवेश में अच्छा प्रॉफिट आपको देगा जैसे-जैसे आपको प्याज और आलू के होलसेल बिजनेस में नालेज आता रहेगा वैसे वैसे आपके पास प्रॉफिट प्राप्त होती रहेगी |
प्रश्न : प्याज और आलू का होलसेल बिजनेस मैं कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?
उत्तर : प्याज और आलू के होलसेल बिजनेस में आपको 20 से 35 प्रतिशत तक का प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त होता है | इसमें आपका अनुभव का होना भी डिपेंड करता है |
प्रश्न : प्याज और आलू का होलसेल बिजनेस करने के लिए किस तरह से रखरखाव करें ?
उत्तर : प्याज और आलू का रखरखाव करने के लिए विशेष बातों का ध्यान करना जरूरी होता है आपके गोदाम का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक का होना चाहिए | प्याज और आलू को सीधे फर्श पर ना फैलाएं मिट्टी धूप बारिश नमी से दूर रखें सड़े हुए आलू और प्याज को निकाल कर तुरंत तो दूर करें आपको रोज चेक करते रहना होगा अपने गोदाम को साफ सुथरा रखें उसमें अच्छी रोशनी का होना जरूरी है |
प्रश्न : प्याज और आलू का होलसेल बिजनेस क्यों करना चाहिए ?
उत्तर : प्याज और आलू का मांग ही इतना ज्यादा है की इसको करना एक प्रॉफिट का बिजनेस है भारत में इसकी पैदावार और खपत दोनों ही बड़े पैमाने पर होता है इसकी मांग 12 महीने 30 दिन बराबर बनी रहती है इसकी मांग पर इसकी कीमत का कोई असर नहीं होता है यह भारत मैं हर घर की जरूरत है |
प्रश्न : प्याज और आलू को भारत में कहां पर बेचे
उत्तर : इसके लिए आपको होटल,ढाबा,हॉस्टल,लाज,दुकान,ठेले,आलू की चिप्स बनाने वाली कंपनियां,बिरयानी बनाने वाले, शादी और पार्टियां मैं आप कहीं भी बेच सकते हैं वह भी आसानी से
DESCLEMER : इस ब्लॉग में दी गई जानकारी पूरी तरह से रिसर्च और इस बिजनेस को करने वाले सफल बिजनेसम के और खुद की गई ग्राउंड रिसर्च करके अपलोड की जाती हैं आप और भी पोस्ट को पढ़ करके बिज़नस के बारे में सीख सकते हैं और यहां से आइडिया लेकर के अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके सफल भी हो सकते हैं आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों परिवार के साथ शेयर जरूर करें इस पोस्ट को पढ़ाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद| आपको यह पोस्ट पढ़ करके कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें